सिर दर्द का होम्योपैथी इलाज

सिर दर्द का होम्योपैथी इलाज

सिर दर्द ज़्यादातर बहुत सी नयी और पुरानी बीमारियों का एक लक्षण ही होता है । सिर दर्द, बुखार, मस्तिष्क में खून का अधिक दबाव, पेट की गड़बड़ी, सिर पर चोट लगने तथा कभी-कभी स्वास्थ्य के सामान्य रूप से क्षीण हो जाने के कारण होता है ।

1. सिर में रक्त संचय, चेहरा तमतमाया हुआ, दर्द अचानक शुरू हो और अचानक ही खत्म हो ।

  • बैलाडोना 30 2-3 हर घंटे बाद

2. सिर में या माथे में दाहिनी तरफ दर्द ।

  • सैंगुनेरिया 30, दिन में 3 बार

3. सिर में दर्द, सिर को लपेटने से आराम, ठंड से रोग बढ़े।

  • साइलिशिया 30, दिन में 3 बार

4. सिर में बांई ओर दर्द, रोशनी और शोर बर्दाश्त न हो।

  • स्पाइजिलिया 30, दिन में 3 बार

5. जब सिर दर्द के साथ खट्टी व पित्तवाली उल्टी हो, सिर दर्द के कारण बुरा हाल हो ।

  • आइरिस वी 30, दिन में 3 बार

6. स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों का सिर दर्द। जब बच्चा कमजोर हो ।

  • कैल्केरिया फॉस 6X, दिन में 3-4 बार

7. धूप में व प्रातः 10-11 बजे सिर दर्द अधिक हो, रोगी को नमक खाने की ज़्यादा इच्छा हो ।

  • नैट्रम म्यूर 6X या 30 दिन में 3-4 बार

8. सिर दर्द जो जरा भी हिलने-डुलने से बढ़े व प्यास अधिक हो । कब्ज हो ।

  • ब्रायोनिया 30, दिन में 4 बार

9. सिर दर्द होने के बाद पित्त की उल्टी हो और सिर दर्द कम हो जाए।

  • चियोनैन्थस Q, 5-10 बूंद एक बार, दिन में 3 बार

10. सिर दर्द में लगे जैसे कोई सिर में कील ठोक रहा है; धुएं से व मानसिक तनाव से रोग बढ़े।

  • इग्नेशिया 30 या 200, दिन में 3 बार

11. रोगी दर्द के मारे बेहोश तक हो जाए; रोगी चिड़चिड़ा तथा ठंडी तासीर वाला हो । पेट ठीक न रहता हो ।

  • नक्स वोमिका 30 दिन में 3 बार

12. गुस्से से सिर दर्द बढ़ता हो। रोगी दर्द के प्रति अति संवेदनशील हो

  • कैमोमिला 30 या 200, दिन में 3 बार

13. जब सिर दर्द गुद्दी से शुरू होता हो; रोगी चुपचाप लेटना चाहे ।

  • जल्सेमियम 30, दिन में 3 बार

14. धूप व लू लगने से सिर दर्द; सूरज की धूप में दर्द का बढ़ना, गर्मी बर्दाश्त न होना ।

  • ग्लोनॉइन 6 या 30, दिन में 3 बार

15. लू लगना

  • ग्लोनाईन 30 दिन में 3 बार ।
  • नेट्रम म्यूर 6X, काली फास 6X; दोनो में से 2-2 गोली दिन में 3 बार ।

16. सिर दर्द

  • नक्स वोम 6, दिन में 3 बार ।
  • मैग फास 6X, 4-4 गोली दिन में 3 बार ।

17. शरीर से बहुत खून बह जाने या अधिक वीर्य पात की वजह से बहुत कमजोरी व सिर दर्द ।

  • चाइना 6 या 30, दिन में 3 बार

18. तेल, घी आदि से बनी गरिष्ट चीजें खाने की वजह से सिर दर्द ; प्यास न के बराबर जबकि गला सूखा रहे।

  • पल्साटिला 30, दिन में 3 बार

19. स्नायुशूल

  • गाल्थेरिया Q, जेल्सिमियम Q; बराबर मात्रा में मिला कर मिश्रण तैयार करे और उसकी 10 – 10  बूंद दिन में 2 बार सेवन करें ।
  • केल्मिया 30, स्पाइंजेलिया 30; दिन में 3 बार ।
  • मैग फास 6X; 4-4 गोली दिन में 3 बार ।

20. स्नायु-दौर्बल्य

  • काली फास 6X, 4-4 गोली दिन में 3 बार ।
  • जेल्सीमियम 30, एनाकार्डियम 30; दिन में 3 बार ।

हल्का सुपाच्य भोजन दें। अगर रक्त संचय की वजह से सिर दर्द हो तो ठंडे पानी से सिर धोयें। अगर पेट की गड़बड़ी के कारण सिर दर्द हो तो उपवास से फायदा होता है ।

आधा सीसी का दर्द (Migraine)

सिर के किसी एक तरफ होने वाला भयकर दर्द जो आमतौर पर उल्टी लगने से शांत हो आधा सीसी का दर्द कहलाता है। रोगी दर्द के कारण तड़पता है; चुपचाप लेटे रहना चाहता है ।

1. आधासीसी

  • नेट्रम म्यूर 200, स्पाईजेलिया 200, सेगुनेरिया 200 दिन में 2 बार ।

यदि दर्द बाई ओर हो तो सेगुनेरिया के स्थान पर सिमिसिफ्यूगा का सेवन करायें ।

2. धूप लगने, गैस या बिजली की रोशनी में काम करने से रोग बढ़े। सिर में अत्यधिक गर्मी महसूस हो, मगर रोगी फिर भी सिर नंगा ही रखना चाहे ।

  • ग्लोनॉइन 30, दिन में 4 बार

3. सिर दर्द ख़ास कर बाईं ओर सोने से बढ़े, उल्टी लगने या मासिक स्राव के बाद थोड़ा आराम मिले ।

  • लैकेसिस 30 या 200, आवश्यकतानुसार

4. तीव्र अवस्था में; जब सिर दर्द असहूय हो ।

  • डैमियाना Q आवश्यकतानुसार

5. संवेदनशील व्यक्तियों में अचानक खुशी या ग़म के कारण भयंकर सिर दर्द ।

  • कॉफिया 30 या 200, आवश्यकतानुसार

6. मानसिक उत्तेजना से सिर दर्द । जल्दी-जल्दी थोड़ा-थोड़ा पेशाब आए ।

  • स्क्यूटेलेरिया Q 20-20 बूंद गर्म पानी में दें

सिर चकराना (Vertigo)

1. सिर में ऐसा चक्कर आए लगे जैसे कि नशा किया है; मितली हो । लेटने के बाद उठते-बैठते सिर में चक्कर आए जिसकी वजह से रोगी को फिर से लेटना पड़े ।

  • कॉकुलस इण्डिका 30 या 200, दिन में 3 बार

2. सिर झुकाने या चलने से चक्कर आए, एक के बदले दो या सिर्फ आधा दिखाई दे। चलते हुए बाई ओर को लड़खड़ा जाए ।

  • औरम मेट 30 या 200, दिन में 3 बार

3. थोड़ा सा भी सिर हिलाने या करवट बदलने पर चक्कर आए, रक्त की कमी के कारण सिर में चक्कर आए। अविवाहितों के लिए खास फायदेमन्द ।

  • कोनियम मैक 30 या 200, दिन में 3 बार

4. कोनियम की तरह जरा सा सिर हिलाने पर या करवट बदलने पर चक्कर आए खासकर आँखें खोलने से रोग बढ़े और साथ में मितली भी हो ।

  • थैरिडियोन 30 या 200, दिन में 3 बार

5. ऐसा लगे जैसे कि घर द्वार और सभी चीजें चक्के की तरह घमू रहे हैं; सिर में बेहद जलन हो ।

  • कैडमियम 30 या 200, दिन में 3 बार

6. सुबह बिस्तर से उठते ही सिर में चक्कर आएं। ऐसा लगे जैसे कि मस्तिष्क ढीला हो गया है जिस ओर सिर घुमाए उसी ओर मस्तिष्क लुढ़कता सा लगे ।

  • एमोनियम कार्ब 30 या 200, दिन में 3 बार

7. सिर चकराए ऐसा लगे जैसे कि सिर हल्का व खाली हो गया है ।

  • मैन्सिनेला 30 या 200 , दिन में 3 बार

8. ऊँची इमारत को देखने से सिर चकराए, सिर दर्द हो, रोगी को ऐसा लगे जैसे कि सिर बड़ा हो गया है और उसमें कुछ रेंग रहा है ।

  • अर्जेन्टम नाइट्रिकम 30 या 200, दिन में 3 बार

9. मूरछा (बेहोशी)

  • फेरम फास 12X, काली फास 3X, मैग फास 3X; तीनो में से 2-2 गोली दिन में 3 बार ।
  • कैम्फर 1X

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top