मेलीलोटस एल्बा | Melilotus Alba

मेलीलोटस एल्बा | Melilotus Alba

रक्तसंलयन,रक्तश्राव होने से आराम । शरीर के किसी भाग अथवा अंग में रक्तवाहिनियों में अतिरक्तसंचय । प्रचण्ड रक्तसंलयी अथवा स्नायविक सिरदर्द; नकसीर फूटने से आराम आता है (बफो, फेर-फास्फो: मैग्नी-सल्फ्यू) ।

आक्षेप – स्नायविक बच्चों को दन्तोद्गम के दौरान आक्रान्त करने वाला (बेला); शिशुओं की ऐंठन, अपस्मार अर्थात् मृगी ।

धार्मिक खिन्नता के साथ अत्यधिक लाल चेहरा विक्षिप्ति अर्थात् पागलपन की प्रारम्भिक अवस्थाओं में मस्तिष्क पर पड़ने वाले दबाव और उत्तेजना से मुक्त करने वाली औषधि ।

नकसीर फूटने से पहले चेहरे की तीव्र लाली और तमतमाहट तथा मन्याधमनियों का स्पन्दन (बेला) साथ ही सभी प्रकार से आराम ।

शरीर के प्रत्येक अंग से रक्तस्राव होने से पहले अत्यधिक लाल चेहरा

मलबद्धता – कठिन, दर्दनाक, मलद्वार में सिकुड़न स्पन्दनशीलता, पूर्णता जब तक मलाशय के अन्दर बहुत सारा मल एकत्र नहीं हो जाता तब तक इच्छा ही नहीं होती (एलूमि) ।

सम्बन्ध

  • सिरदर्द के बाद फूटने वाली नकसीर में जब किसी प्रकार का आराम महसूस नहीं होता तब एमीलेन एवं एण्टि-क्रुड से तुलना कीजिये ।
  • रक्तसंजयी सिर दर्द, लाल चेहरा, गर्म सिर आदि में बेला, ग्लोना तथा सैग्वीनेरिया से तुलना कीजिये ।

रोगवृद्धि – तूफान आने से पहले बरसाती परिवर्तनशील जलवायु में ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top