केनाबिस इण्डिका | Cannabis Indica
भारी भुलक्कड़, स्वकथित अन्तिम शब्दों अथवा विचारों को भूल जाता है; एक वाक्य आरम्भ करता है तथा जो कुछ आगे कहा जाना था उसे भूल जाता है। मस्तिष्क के अन्दर विभिन्न प्रकार के विचार उमड़ने से वास्तविक विचार अथवा घटना का स्मरण नहीं कर पाता (एनाका, लेक-केनी) । निरन्तर कल्पना करता रहता है।
उससे छोटी से छोटी बात कही जाने पर भी वह असाधारण रूप में हँसता है । परिहास एवं अभद्रता से परिपूर्ण, तदुपरान्त शायद कराहता है और रोता है । सन्निकट मृत्यु की आशंका से घिरा हुआ ।
कम्पोन्माद (delirium tremens); अत्यधिक वाचाल समय एवं दूरी का बहुत विस्तार के साथ वर्णन करता है । समय अत्यधिक लम्बा प्रतीत होता है (अर्जे-नाइ) कुछ पल युगों के समान लगते हैं। दूरी बहुत अधिक लगती है; गजों की दूरी मीलों के समान प्रतीत होती है; लगता है जैसे ब्रह्मरन्ध्र कभी खुल रहा है तो कभी बन्द हो रहा है (एक्टि) ।
मूलाधार अथवा मलद्वार के निकट सूजन महसूस होती है, जैसे किसी गेंद पर बैठा हो (मुत्र में रेशेदार शलेष्मा का विपुल मात्रा में होना – सिन्कोना) ।
सम्बन्ध – बेला, हायोसा, स्ट्रामो से तुलना कीजिये ।