टेबेकम | Tabacum

टेबेकम | Tabacum

ऐसे रोग जिनकी उत्पत्ति मस्तिष्क क्षोभण के कारण होती है और तदुपरान्त योनि की क्रिया में भारी उत्तजना पाई जाती है। कपोलों और पीठ की कृशता । सम्पूर्ण पेशी-जाल की पूर्ण अवसन्नता । अत्यधिक दुःख की अनुभूति । त्वचा की बरफ जैसी ठण्डक; ठण्डे पसीने से तर ।

लक्षण दौरे के रूप में प्रकट होते हैं दमा, मितलीयुक्त सिरदर्द, भ्रम, छींकें ।

अजीर्ण, हृदय की धड़कन, सविराम नाड़ी के साथ भारी निराश ।

भ्रमिमृतक-तुल्य पीलिमा, जो बढ़ कर मूर्च्छा का रूप ले लेती है; खुली हवा में तथा वमन से आराम; उठते समय अथवा पीछे की ओर देखने से आँखें खोलने पर

मितलीयुक्त सिरदर्द जो प्रातःकाल आरम्भ होता है, दोपहर को असह्य हो जाता है। अत्यधिक मितली, प्रचण्ड वमन, शोरगुल और प्रकाश से वृद्धि सावधिक, एक या दो दिन तक गतिशील रहता है ।

सिर के दाई ओर एकाएक पीड़ा, जैसे किसी हथोड़े या मुगरे से चोट लगी हो ।

मन्द-दृष्टि जैसे किसी जाली से देख रहा हो; तिर्यकदृष्टि, जिसका मूल कारण कोई मस्तिष्क रोग होता है।

दृष्टिलोप, श्वेत-पटल अथवा चक्षु तंत्रिका की क्षर्णता के कारण ।

चेहरा पीला, नीला, झुर्रीदार, धँसा हुआ, निपातमय; ठण्डे पसीने से तर (माथे पर ठण्डा पसीना – वेराट्र)।

मितली – अविराम, समुद्री यात्रा जैसी हल्की-सी गति करने से वमन; साथ ही मूर्च्छ; खुली हवा में आराम ।

वमन – उम्र, साथ ही ठण्डा पसीना; जैसे ही गति आरम्भ करती है; गर्भ के दौरान, जब लैक्टिक एसिड असफल पाई जाती है (सोरा) ।

समुद्री रुग्णता अत्यधिक मितली, पीलापन, ठण्डक अस्पतम गति करने से वृद्धि तथा पानी के जहाज पर ताजी, ठण्डी हवा से आराम ।

उदरगर्त में प्रचण्ड, मूर्च्छा और डूबने की अनुभूति ।

आमाशय के ढीलेपन की अनुभूति के साथ मितली (इपि, स्टैफि) ।

बच्च उदर नंगा रखना चाहता है, इससे मितली और वमन में आराम आता है; उदर के अन्दर ठण्डक (काल्चि, इलैप, लेके) ।

मलबद्धता – आंतें निष्क्रिय अथवा मलांग का पक्षाघात गुदा संकोचिनी की ऐंठन; गुदा की स्थानभ्युति; कई वर्षों से गतिशील मलद्वार का विसर्प

अतिसार – आकस्मिक, पीला, हरा, चिपचिपा आवेगशील पनीला साथ ही मितली, वमन अवसन्नता और ठण्डा पसीना (वेराट्र); साथ ही भारी मूर्च्छा; अत्यधिक धूम्रपान करने से।

वृक्कशूल – मूत्रनली के साथ-साथ प्रचंड ऐंठनयुक्त पीड़ा; बाई ओर (बर्वे); अत्यधिक मितली और ठण्डा पसीना ।

धड़कन – बाईं करवट लेटने पर प्रचण्ड; दाई ओर मुड़ने से बन्द हो जाती है ।

नाड़ी – तीव्र, पूर्ण, दीर्घ छोटी, सविरामी अत्यधिक मन्द दुर्बल, अनियमित, लगभग जिसका ज्ञान ही नहीं हो पाता । हाथ बर्फ जैसे ठण्डे, शरीर गर्म  । घुटनों से नीचे-नीचे टांगें बर्फ जैसी ठण्डी अंगों की कम्पन ।

टोबैकम शक्तिकृत (200 या 1000), तम्बाकू, धूम्रपान छोड़ने पर उसकी की अप्रतिहत इच्छा को रोकने के लिए ।

रोगह्रास – खुली, ताजी, ठण्डी हवा से नंगा रहने से ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top