सिम्फाइटम | Symphytum
भंगास्थियों को जोड़ने में सहायता देने वाली औषधि (कल्के-फास्फो); विशिष्ट प्रकार की चुभनशील पीड़ा कम करती है; नई हड्डी बनाने में सहायता करती है; जब रोग स्नायुमूलक होता है । टूटी हुई हड्डी की नोंक पर क्षोभण; घाव ठीक हो जाने के बाद अस्थि-आवरण की पीड़ा ।
यांत्रिक क्षतिग्रस्ततायें: नेत्रगोलक पर चोट, नील, मुष्ठिका-प्रहार ।
किसी टेढ़ी-मेढ़ी वस्तु के आघात से आंख में दर्द; बरफ का गोला आँख पर आघात करता है; बच्चा मां की आँख पर मुष्ठिका प्रहार करता है। नेत्रों चारों ओर के कोमल ऊतकों पर (आर्निका) ।
सम्बन्ध – अर्निका, कैलेन्डु, कल्के-फास्फो, फ्लोरि-एसिड, हीपर एवं साइली से तुलना कीजिए ।
चुभनशील पीड़ा के लिए तथा चोट लगने के बाद आस्थि आवरण की दुखन में आनिका के बाद उत्तम क्रिया करती है।