हाइड्रस्टिस कैनाडेन्सिस | Hydrastis Canadensis
दुर्बल व्यक्तियों के लिए, साथ ही चिपचिपे श्लैष्मिक स्राव । शारीरिक अथवा मानसिक विकार या सांघातिक रक्तदोष, साथ ही पाचन एवं यकृत क्रिया की अत्यधिक दोषपूर्ण अवस्था; अत्यधिक मदिरा पान के फल- स्वरूप स्वास्थ्य पूर्णतया नष्ट ।
कैंसर – कठोर, चिपकने वाला; त्वचा धब्बेदार, सिकुड़ी हुई; दर्द छुरी से काटे जाने जैसे तेज, काटते हुए चूचुक पीछे की ओर खिंचे हुए । स्तनपान करने वाले बच्चों के मुख के अन्दर घाव; जिव्हा बड़ी, दन्तचिन्हों से अंकित ।
प्रदरस्त्राव – रस्सी जैसा गाढ़ा, चिपचिपा, पीला, योनिद्वार से लम्बे सूत की तरह झूलता रहता है (काली-बाइ); भगकण्डू ।
नासारन्धों से विपुल परिमाण में गाड़ा, पीला श्लेष्मा बहता रहता है (कोरे-रुब्र) । खखारने पर पृष्ठनासारन्ध्रों एवं गलतोरणिका से पीला, चिपचिपा श्लेष्मा निकलता है; पारद अथवा पोटाशियम क्लोरेट के बाद व्रणोद्भव; उपदंशजनित कण्ठक्षत ।