हेलीबोरस नाइगर | Helleborus Niger

हेलीबोरस नाइगर | Helleborus Niger

दुबले-पतले सुकुमार-तन, कच्छुविष-ग्रस्त बच्चे जिनमें मस्तिष्क रोगों की प्रवृत्ति पाई जाती है (बेला, कल्के, टुब); साथ ही सीरमी निःस्राव ।

विषाद, दुखी; हताश; मनोव्यथा के साथ शान्त; आंत्रिक ज्वर के बाद; यौवनारम्भ पर लड़कियों में अथवा उस समय जब ऋतुस्राव एक बार आरम्भ हो कर पुनः होता ही नहीं । चिड़चिड़ा, सहज क्रोधी सान्त्वना दिये जाने पर वृद्धि (इग्ने, नेट्र, सीपिया, साइली); किसी दूसरे का हस्तक्षेप नहीं चाहता (जेल्सी, नेट्र)।

अचेतन जड़ प्रश्न किये जाने पर धीरे-धीरे उत्तर देता है; उग्र जड़मति होने का एक स्पष्ट चित्रण (पुरानी अवस्था का – बेरा कार्बो) ।

दन्तोद्गम के दौरान मस्तिष्क विकार (बेला, पोडो); निःस्राव की आशंका (एपिस, टुबर)।

मष्तिकवरण शोथ – तरुण, मस्तिष्कमेरुपरक, यक्ष्मा रोगमूलक, साथ ही निःसरण पक्षाघात अधिक या कम किन्तु पूर्ण; साथ ही मस्तिष्क के अन्दर जलन ।

रिक्त विचारहीन अनिमेष दृष्टि, नेत्र पूर्णतया तुले हुए प्रकाश के प्रति ज्ञानशून्यता पटल फैले हुये अथवा पर्यायक्रम से सिकुड़े हुए और फैले हुए।

गहन निद्रा, साथ ही कराहता है, चीखता-चिल्लाता है और चौंक पड़ता है । जलशीर्ष अर्थात् मस्तिष्कशोफ, रक्तज्वर अथवा यक्ष्मा रोग के बाद जिस का तेजी से विकास होता है (एपिस, सल्फ, टुबर); एक हाथ और एक पैर की स्वचल गति ।

आक्षेप के साथ शरीर की अत्यधिक शीतलता, मात्र सिर या सिर के पिछले भाग को छोड़कर जो गर्म रह सकते हैं (आन) । ठण्डा पानी बड़ी तेजी से निगलता है, चम्मच काट देता है, किन्तु अचेत रहता है ।

मुख की चर्वण गति; मुख-कोण दाहक और फटे हुए नथुने गन्दे काले और सूखे हुए ।

लगातार होंठों और वस्त्रों को कुरेदता रहता है, अथवा नाक के अन्दर उँगली से खुरचता रहता है (पूर्ण चेतनावस्था में – एरम ) । सिर को तकिये के अन्दर घुसाता जाता है, इधर-उधर लुढ़कता रहता है, हाथों से सिर को पीटता है।

अतिसार – तरुण मस्तिष्कशोफ, दन्तोद्गम एवं सगर्भता के दौरान; पनीला, स्वच्छ, चिपचिपा, वर्णहीन श्लेष्मा; श्वेत, लप्सी जैसा श्लेष्मा; मेंढक के अण्डों जैसा निरंकुश ।

मूत्र – लाल, काला, अल्प परिमाण में, काफी के बीजों जैसा तलछट; मस्तिष्क विकारों तथा जलशोफ में दबा हुआ; अन्नसारमय ।

जलशोफ – मस्तिष्क, वक्ष एवं उदर का रक्तज्वर और सविराम-ज्वरों के बाद; साथ ही ज्वर, दुर्बलता, मूत्र दबा हुआ; विस्फोटक ज्वरों में दाना दब जाने से (एपिस, जिंक)।

सम्बन्ध – मस्तिष्क विकारों अथवा मस्तिष्कावरण सम्बन्धी रोगों में एपिस, एपोसा, आर्से, बेला, ब्रायो, डिजिट, लैके, सल्फ, टुबर एवं जिंक से तुलना कीजिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top