आस्टेरियस रूबेन्स | Asterias Rubens
प्रमेहविष-प्रवण रोगियों के लिए (for the sycotic diathesis); थुलथुला, लसीका प्रधान शारीरिक गठन; चिड़चिड़ा स्वभाव । किसी भी प्रकार के भावोदवेग, विशेष रूप से विरोध किए जाने पर सहज ही उत्तेजित हो जाता है (एनाका, कोनि) ।
सिर की गर्मी, जैसे सिर गर्म हवा से घिरा हुआ हो। मस्तिष्क के अन्दर अतिरक्तसंचय । अपसन्यास; चेहरा लाल; नाड़ी कठोर, पूर्ण, उछलती हुई।
स्तन कैंसर; उग्र विदीर्णकारी दर्द; स्तनों में खिचावदार पीड़ा; स्तन सूजा हुआ, फैला हुआ, प्रायः ऋतुसाव से पहले स्तन अन्दर की ओर खिचा हुआ प्रतीत होता है ।
एक नीला लाल धब्बा प्रकट हुआ, फूटा और बहने लगा; धीरे-धीरे पूरा स्तन आक्रान्त हो गया, अति दुर्गन्धित; किनारे पीले, उभरे हुए कठोर, विद्रूप; तल लाल कणों से आवृत्त ।
अस्थिर गति; पेशियां इच्छानुसार कार्य नहीं करतीं (एलूमि, जेल्सी) ।
अपस्मार अथवा मृगी; दौरा प्रकट होने से चार-पांच रोज पहले सारे शरीर में स्फुरण ।
मलबद्धता – कष्टदायक; मलत्याग की निष्फल इच्छा; मल कठोर, गेंद जैसे गोलाकार, जैतून के समान ।
अतिसार – मल पनीला, कपिश, बड़ी तेजी से बाहर निकलने वाला, जैसे पिचकारी से निकला हो (क्रोटन, ग्रैशियो, गम्बो, जेट्रो, थूजा) ।
स्त्रियों में बड़ी हुई कामुकता ( लिलियम) ।
सम्बन्ध –
- म्यूरेक्स, सीपिया के समान
- स्तन कैंसर में कार्बो-एनिमेलिस, कोनियम, सिलीका से तथा अपस्मार में बोलेडोना, कल्केरिया, सल्फर से कीजिए ।