लक्षणों का होम्योपैथिक इलाज
प्यास (Thirst)
1. बुखार में गर्मी की हालत में प्यास न हो ।
- चाइना 30
2. अत्यधिक प्यास लगे ।
- लाइकोपस विर 6
3. जब प्यास के कारण नींद तक न आए।
- एलियम सैटाइवा 30
4. जब मरीज पानी बहुत पीता है और खाना कम खाता है।
- सल्फर 30 या 200
5. सल्फर से आराम न आने पर जब प्यास बहुत हो व भूख बिल्कुल ख़त्म हो जाए ।
- डिजिटेलिस 30
6. मुंह खुश्क । थोड़ी थोड़ी देर में थोड़े थोड़े पानी की प्यास । अमिट प्यास ।
- आर्सेनिक एल्ब 30
7. खाने की इच्छा समाप्त हो जाने पर ठंडे पानी के लिए प्यास ।
- कैल्केरिया आर्स 30
8. गले में तीव्र जलन, प्यास बहुत अधिक ।
- कैन्थेरिस 30
9. मुंह खुश्क रहने पर भी प्यास न हो ।
- पल्साटिला 30
10. बुख़ार में ठंड लगने की अवस्था में भी बेहद प्यास ।
- नैट्रम म्यूर 30
11. प्यास बहुत अधिक। रोगी हर बार खूब पानी पिए ।
- ब्रायोनिया 30
12. बुखार में तेज प्यास लगे ।
- एकोनाइट 30
13. मुंह लार से तर होते हुए भी प्यास लगे ।
- मर्क सौल 30
दवाएं आवश्यकतानुसार दिन में 3-4 बार दी जा सकती हैं ।
रोग के दबाने या रोग के बाद के विकार
1. दस्त रोकने के कारण रोग ।
- एब्रोटेनम 30 या 200
2. खसरे (measles), टायफॉऍड, आदि के दब जाने से दमा ।
- इपिकैक 30
3. बच्चों में त्वचा के दाने दब जाने से, बहरापन, दमा आदि।
- पल्साटिला 30
4. पित्ती दब जाने के कारण रोग ।
- एपिस मैल 30
5. जब दाने ठीक से उभरने से पहले ही दबा दिए जाऐं ।
- जिंकम मैट 30
6. त्वचा के दाने दब जाने के कारण दस्त ।
- ब्रायोनिया 30
खाने पीने की चीज़ो से रोग वृद्धि
1. मटर व फलियों से रोग वृद्धि ।
- पैट्रोलियम 30, फैरम फॉस 30, पल्साटिला 30, सीपिया 30, ब्रायोनिया कैल्केरिया कार्ब 30, चाइना 30, काली कार्ब 30, लाइकोपोडियम 30
2. छाछ (मट्ठा) पीने से रोग वृद्धि ।
- पल्साटिला 30, सीपिया 30
3. पत्ता गोभी खाने से रोग वृद्धि ।
- ब्रायोनिया 30, चाइना 30, लाइकोपोडियम 30, पैट्रोलियम 30, फॉस्फोरस 30, पल्साटिला 30
4. गाजर खाने से रोग वृद्धि ।
- सीपिया 30 कैल्केरिया कार्ब 30
5. गन्दा पानी पीने से रोग वृद्धि ।
- लाइकोपोडियम 30, कैम्फर Q, जिन्जि बर 30
6. अण्डा खाने से रोग वृद्धि ।
- कैल्केरिया कार्य 30, कोल्चिकम 30 पल्साटिला 30, सल्फर 30
7. अण्डों की गंध से रोग वृद्धि ।
- कोल्विकम 30 फैरम आर्स 30
8. खट्टी चीजों से रोग वृद्धि ।
- लैकेसिस 30 नैट्रम कार्ब 30,
9. शहद खाने से रोग वृद्धि ।
- फॉस्फोरस 30
11. गर्म चीजें खाने से रोग वृद्धि ।
- ब्रायोनिया 30, कार्बो वेज 30, पल्साटिला 30
12. आइसक्रीम खाने से रोग वृद्धि ।
- आर्सेनिक एल्ब 30
13. मांस की गंध से रोग वृद्धि ।
- आर्सेनिक एल्ब 30, कोल्चि कम 30
14. मुर्गे का मांस (chicken) खाने से रोग वृद्धि ।
- नक्स वोमिका 30
15. तरबूज खाने से रोग वृद्धि ।
- एसिड फ्लोर 30, जिन्जिवर 30
16. ठण्डा दूध पीने से रोग वृद्धि ।
- काली आयोडाइड 30
17. गर्म दूध पीने से रोग वृद्धि ।
- सीपिया 30
18. मां का दूध पीने से रोग वृद्धि ।
- सिना 30, नैट्रम कार्ड 30, साइलिशिया 30
19. घी, तेल, चिकनाई खाने से रोग वृद्धि ।
- पल्साटिला 30
20. काली मिर्च खाने से रोग वृद्धि ।
- आर्सेनिक एल्ब 30, चाइना 30, सिना 30, नक्स वोमिका 30, सीपिया 30
21. आलू खाने से रोग वृद्धि ।
- एल्यूमिना 30, पल्साटिला 30, मर्क सौल 30, सीपिया 30
22. मिर्च मसाले वाला खाना खाने से रोग वृद्धि ।
- नक्स वोमिका 30
23. स्ट्रॉबेरी खाने से रोग वृद्धि ।
- सीपिया 30
24. मीठा खाने से रोग वृद्धि ।
- अर्जेन्टम नाइट्रिकम 30, कैमोमिला 30, नैट्रम कार्ब 30
24. चाय पीने से रोग वृद्धि ।
- चाइना 30, कॉफिया 30, सीपिया 30
प्रबल इच्छाएँ (Desires )
1. कड़वी चीजें खाने की इच्छा।
- डिजिटेलिस 30 नैट्रम म्यूर 30
2. पत्ता गोभी खाने की इच्छा।
- साइक्युटा वी 30 कोनियम 30
3. कोयला खाने की इच्छा।
- एल्यूमिना 30 साइक्युटा वी 30
4. मिट्टी, चूना, चॉक, रेत, कोयला, आदि खाने की इच्छा।
- एल्यूमिना 30, नाइट्रिक एसिड 30, नक्स वोमिका 30, टैरेन्टुला हिस 30
5. अंडा खाने की इच्छा।
- कैल्केरिया कार्ब 30 पल्साटिला 30
6. चिकनाई वाला खाना खाने की इच्छा ।
- कैल्केरिया फॉस 30, मैजेरियम 30, नक्स वोमिका 30, नाइट्रिक एसिड 30
7. मछली खाने की इच्छा ।
- नैट्रम म्यूर 6X, नेट्रम फॉस 6X, फॉस्फोरस 30
8. फल खाने की इच्छा।
- एल्युमिना 30, कार्बो वेज 30, एसिड फॉस 30, एसिड सल्फ 30, विरेट्रम एल्ब 30
9. शहद खाने की इच्छा ।
- सेबाडिला 30 विरेट्रम एल्ब 30
10. आइसक्रीम खाने की इच्छा।
- कैल्केरिया कार्ब 30, फॉस्फोरस 30
11. दूध पीने की इच्छा ।
- ऑरम मैट 30, चैलीडोनियम 30, मर्क सौल 30, रस टॉक्स 30, सैबाडिला 30
12. ठंडा दूध पीने की इच्छा।
- एपिस मैल 30, एसिड फॉस 30
13. अचार खाने की इच्छा।
- एन्टिम क्रूड 30, हिपर सल्फ 30, लैकेसिस 30, सल्फर 30
14. रेत खाने की इच्छा ।
- टैरेन्टुला हिस 30
15. ओएस्टर (oyester) खाने की इच्छा।
- ब्रायोनिया 30, कैल्केरिया कार्ब 30, लैकेसिस 30, लाइकोपोडियम 30, नैट्रम म्यूर 30, रस टॉक्स 30
16. सुअर का गोश्त (pork) खाने की इच्छा।
- कैल्केरिया फॉस 30, क्रोटेलस होर 30, मैजेरियम 30, नक्स वोमिका 30 ट्यूबरकुलाईनम 200
रोगों के कुछ ख़ास कारण (Causations)
1. जब रोगी कहे कि रोग फलां साल में फलां शिकायत के होने के बाद से है।
- कार्बो वेज 30, 200
2. गुस्से के बाद (अपच, सांस रोग, आदि)
- कैमोमिला 30 या 200
3. बिजली गिरने, कोंधने, आदि से अंधापन ।
- फॉस्फोरस 200
4. रोने से खांसी ।
- आर्निका 30 या 200
5. गर्म दूध पीने से दस्त ।
- सीपिया 30
6. मीठा खाने से दस्त ।
- अर्जेन्टम निट 30
7. अचानक डर के कारण रोग ।
- एकोनाइट 30
8. गर्म कॉफी पीने से दस्त ।
- नैट्रम म्यूर 30
9. ठंण्डा बासी सड़ा भोजन खाने पीने से उल्टी दस्त ।
- आर्सेनिक एल्ब 30
10. नहाने से सिर दर्द ।
- एन्टिम क्रूड 30
11. कॉफी पीने से सिर दर्द ।
- नक्स वोमिका 30
12. धूप (सूरज की गर्मी) से सिरदर्द व उल्टी ।
- ग्लोनॉइन 6 या 30
13. जहरीले घाव (जो ठीक होने में ना आयें)।
- लैकेसिस 30
14. रात में जागने से अपच ।
- नक्स वोमिका 30
15. चिकनाई युक्त या गरिष्ठ भोजन से अपच आदि ।
- पल्साटिला 30
16. चोट लगने के कारण रोग ।
- आर्निका 30, 200
17. यात्रा के दौरान उल्टी व मिचली ।
- कोकुलस इंडिका 30
18. खाना बनने की गंध से उल्टी या मिचली।
- सीपिया 30, 200
19. धुंए (मोटर गाडियों, फैक्टरी आदि के धुंए से खासकर शहरों में ) से रोग बढ़े।
- एसिड सल्फुरोसम 30
20. गीले (Wet) मौसम में शियाटिका दर्द आदि ।
- रस टॉक्स 200, 1M
21. मानसिक उत्तेजना से टट्टी लगना या टट्टी की हाजत ।
- जल्सेमियम 30
22. मन में पुरानी दहशत के कारण हाथ काँपना ।
- ओपियम 200, IM
23. क्लोरो-माइसिटिन का बुरा असर ।
- कार्बो वेज 30
24. डी. पी. टी. के बाद हुए रोग।
- कैल्केरिया सल्फ 1M या 10 M
25. बिजली के झटके के बाद हुए रोग ।
- मोरफिनम 200 या 1M
26. किसी प्रिय जन की मृत्यु के कारण हुए रोग; दुःख
- इग्नेशिया 200 या 1M
27. बाल कटवाने के कारण हुए रोग ।
- बेलाडोना 30
28. फ़्लू के बाद हुए रोग ।
- जल्सेमियम 30
29. तरबूज खाने के बाद हुए रोग ।
- जिन्जिबर 30
30. रेल यात्रा में पेट दर्द ।
- कार्बो वेज 30
31. तेज गंध (सुगन्ध या दुर्गन्ध ) से रोग बढ़े ।
- फॉस्फोरस 30, 200
32. न्यूमोनिया के बाद हुए रोग ।
- काली कार्ब 30
33. धूप में लगातार काम करने से हुए रोग ।
- नैट्रम कार्ब 30
34. टायफॉएड के बाद हुए रोग ।
- सोराइनम 200, 1M
35. तैरने या पानी में गिर जाने के बाद रोग ।
- एन्टिम क्रूड 30, 200
असाधारण लक्षण (Peculiar Symptoms)
1. रात के अंधेरे में फर्नीचर मानव शेक्ल का दिखे
- काली म्यूर 6X
2. मूर्छा के साथ अनायास जोर की चीख निकले ।
- एपिस मैल 200
3. जलन, मगर गर्म चीजों के सेवन से आराम ।
- आर्सेनिक एल्ब 30
4. शरीर के सभी छिद्रों के किनारे लाल ।
- सल्फर 200
5. तुरन्त पेशाब न किया जाए तो सिर दर्द ।
- एसिड फ्लोर 30
6. बहते पानी को देखने, नदी का पुल पार करने पर चक्कर आना ।
- ब्रोमियम 30, 200
7. धीरे धीरे टहलने से रोग में आराम ।
- फैरम मैट 30
8. वाचालता के साथ हंसी-दिल्लगी करने का भाव ।
- काली आयोडाइड 30, 200
9. काफी मात्रा में दवा खाने की इच्छा ।
- कैक्टस जी 30
10. आगामी घटना के कारण उद्विग्नता ।
- जल्सेमियम 30
11. सोते समय सिर में खुजली ।
- एग्नस कास्ट 30
12. अंधेरे में उठने से लगे मानो दम घुट जाएगा। सोने के लिए आखें बन्द करते ही लगे कि अगली सुबह नहीं उठ सकेगा।
- ऐथ्यूजा 30, सीपिया 30
रोग लक्षणों का घटना / बढ़ना
1. एक टांग को दूसरी पर कैंची की तरह रखने से आराम।
- सिपिया 30, 200
2. हड्डियों के रोग में ठण्ड से आराम
एसिड फ्लोर 30, 200
3. गर्मी से आराम ।
- साइलिशिया 30, 200
4. रात में रोग बढ़े।
- मर्क सौल 30, 200
5. तर (नम) मौसम में रोग वृद्धि ।
- नैट्रम सल्फ 30, 200
6. जोर जोर से पंखे की हवा से आराम ।
- कार्बो वेज 30, 200
7. गर्म जगह में रोग बढ़े, मुंह सूखा, मगर प्यास न हो।
- पल्साटिला 30
8. आलू खाने से रोग बढ़े।
- एल्यूमिना 30, 200
9. रोटी खाने से रोग बढ़े।
- नैट्रम म्यूर 30, 200
10. चिकनाई युक्त भोजन खाने से रोग बढ़े।
- पल्साटिला 30, 200
11. हिलने-डुलने से रोग बढ़े।
- ब्रायोनिया 30, 200
12. ज़्यादा देर खड़े रहने से रोग बढ़े ।
- सल्फर 30, 200
13. सोने से रोग बढ़े ।
- लैकेसिस 30, 200
14. चलने फिरने से रोग घटे ।
- रस टॉक्स 30, 200