काली बाइक्रोमिकम | Kali Bichromicum

काली बाइक्रोमिकम | Kali Bichromicum

स्थूलकाय, हल्के केशों वाले व्यक्ति जो प्रतिश्यायी, उपदंशविषर्ज अथवा- कच्छविषज रोगों से पीड़ित रहते हैं । मोटे-ताजे, हृष्ट-पुष्ट (chubby), छोटी गर्दन वाले बच्चे, जिनमें क्रुप एवं क्रुपजन्य रोगों की प्रवृत्ति पाई जाती है ।

नेत्रों, नाक, मुख, कण्ठ, श्वासनलियों तथा जठरांत्र एवं मूत्रपथ की श्लेष्मकलाओं के रोग – चिपचिपे, सूत जैसे इलेष्मा का स्राव जो सम्बद्ध भागों से सूत जैसा चिपक जाता है और उसे लम्बी-लम्बी रस्सियों की तरह खींचा जा सकता है (हाइड्रे एवं लाइसि से तुलना कीजिए ) ।

गर्म जलवायु के दौरान प्रकट होने वाले रोग । खुली हवा में ठण्ड लग जाने की प्रवृत्ति । आमवात के साथ पाचन दोषों का पर्यायक्रम, एक पतझड़ और दूसरा बसन्त ऋतु में प्रकट होता है; (एब्रोटे) । आमवात एवं रक्तातिसार का पर्यायक्रम ।

दर्दछोटे-छोटे बिन्दुओं में, उँगली की नोक से ढका जा सकता है (इग्ने); तुरन्त ही शरीर के एक भाग से दूसरे भाग में चले जाने वाले (काली-सल्फ्यू, लैक-कैनी, पल्सा); अकस्मात् प्रकट एवं लुप्त होने वाले (बेला, इग्ने, मैग्नी-फास्फो) । प्रतिदिन एक नियत समय पर प्रकट होने वाला तंत्रिकाशूल (चिनि-सल्फ्यू) ।

उदर विकार – बियर पीने का दुष्परिणाम; भूख का अभाव; उदर गर्त के अन्दर भारीपन; आध्मान; खाना खाते ही वृद्धि; रेशेदार बलगम और रक्त का वमन; पाकाशय का गोल व्रण (जिम) ।

नाकनासिकामूल में दबाब मारती हुई पीड़ा (माथे और नासिकामूल में – स्टिक्टा); डाट की तरहजमे हुएश्लेष्मा पिण्ड; चिपचिपा, रेशेदार, हरा तरल श्लेष्मा; स्वच्छ पुंरंजों में, तथा स्राव बन्द होने पर सिर के पिछले भाग से लेकर माथे तक प्रचण्ड पीड़ा । नासिकावरण की व्रणग्रस्तता के साथ रक्तिम स्राव अथवा कठोर श्लेष्मा की बड़ी-बड़ी पपड़ियाँ (एलूमि, सीपिया, टियूक्रि) ।

रोहिणी – अयथार्थ झिल्ली जम जाती है, जो सुदृढ़, मोती जैसी चमकदार तथा फाइब्रीन पदार्थ जैसी रहती है और वह नीचे की ओर स्वरयंत्र एवं कण्ठ-नाल तक फैलती प्रतीत होती है (लैक-कैनी ब्रोमि के विपरीत) ।

गलतुण्डिका (uvula) की शोफवत्, मूत्राशय जैसी आकृति; अत्यधिक सूजन, किन्तु हल्की-सी लाली (रस-टा) ।

खाँसी – प्रचण्ड, खड़खड़ाहटयुक्त, साथ ही कण्ठ के अन्दर श्लेष्मा विद्यमान रहने से कण्ठरोध करने वाली; वस्त्र उतारते समय वृद्धि (हीपर)।

क्रुपकर्कश, धात्विक, साथ ही चिपचिपा श्लैष्मिक बलगम अथवा प्रातः काल जागने पर तन्तुमय लचीले निर्मोक निकलने के साथ श्वासकष्ट, लेटने से आराम आता है (लेटने से बढ़ता है – अरेलि, लेके) । गलतोरणिका के अन्दर गहरे व्रण; बहुधा उपदंशमूलक ।

सिरदर्द – आक्रमण से पहले दृष्टि धुंधली अथवा दृष्टिलोप (जेल्सी, लैक- डेपलो) । बाध्य होकर लेटना पड़ता है; प्रकाश एवं शोरगुल से घृणा; जैसे-जैसे सिरदर्द बढ़ता जाता है वैसे-वैसे दृष्टि लौट आती है (आइरिस, नेट, लैक डेपलो) ।

जरायुधश, प्रायः गर्म मौसम में । मांसल व्यक्तियों में सम्भोग की इच्छा का अभाव ।

सम्बन्ध

  • क्रुपजन्य रोगों में ब्रोमि, हीपर एवं आयोड से तुलना कीजिये ।
  • रक्तातिसार में जब कैंथ अथवा कार्बो-एसिड ने आन्तों की खुरचन को बन्द कर दिया हो तब इसका प्रयोग किया जाता है।
  • क्रुप में आयोड के बाद जब कर्कश खांसी होने के साथ झिल्ली चिपचिपी हो, सर्वांगीण दुर्बलता हो एवं शीत की प्रधानता बनी रहे
  • तरुण अथवा जीर्ण नासा प्रतिश्याय में कल्के के बाद।
  • प्रतिश्यायी रोगावस्थाओं तथा चर्म रोगों में इसके बाद एण्टि-टार्टे की उत्तम क्रिया होती है ।

रोगवृद्धि – ग्रीष्म ऋतु की गर्मी; गर्म जलवायु ।

रोगह्रास – ठण्डे मौसम में चर्म लक्षणों में आराम (एलूमि एवं पेट्रोलि के विपरीत) ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top