कोका | Coca
ऐसे व्यक्तियों के लिये, जो जीवन की व्यस्तता के फलस्वरूप शारीरिक एवं मानसिक दबाव के बोझ से दबते जा रहे हैं; जो तंत्रिकाओं एवं मस्तिष्क की क्लान्त अवस्थाओं से पीड़ित रहते हैं (पलोरि-एसिड से तुलना (कीजिये) । स्नायविक क्लान्ति से विषाद सलज (bashful), भीरु (timid), लोगों का साथ सहन नहीं होता । दुःखी, चिड़चिड़ा एकान्त एवं निर्जनता में आनन्द लेता है। मदिरा एवं तम्बाकू की उत्कट इच्छा; उन उद्दीपक पदार्थों के लिये जिनका वह अभ्यस्त रहता है।
श्वास का अभाव उन व्यक्तियों में जो खेल-कूद में व्यस्त रहते हैं; वयोवृद्धजनों में श्वास की तीव्रता; उन व्यक्तियों में जो तम्बाकू और व्हिस्की का अधिक मात्रा में सेवन करते हैं।
रक्तवमन, साथ ही बक्षरोध (opprerssion of chest ) एवं श्वासकष्ट (dyspnoea)। तन्द्रालु, किन्तु कहीं भी आराम नहीं पा सकता।
प्रचण्ड हृत्स्पन्दन (violent palpitation ) – रुद्ध अधोवायु से (आर्जे-नाइ, नक्स); अत्यधिक परिश्रम करने से; हृदय पर दबाव पड़ने से (आर्नि, बोरे, कास्टि) ।
दुपरिणाम (bad effects ) – पर्वतारोहण करने अथवा गुब्बारे की सैर करने का (आर्से); उद्दीपक पदार्थों, मद्यसार तथा तम्बाकू के सेवन का ।
दन्तक्षय को रोकती है ।
सम्बन्ध –
- जब रोगी प्रकाश एवं अन्य व्यक्तियों के साथ रहने की इच्छा प्रकट करता है तो स्ट्रामो से तुलना कीजिये, अन्धेरा और एकान्त की इच्छा करने पर – कोका ।
- सर्वप्रथम इसका प्रयोग तम्बाकू के प्रतिषेधक के रूप में किया जाता था ।