कल्केरिया आर्सेनिका | Calcarea Arsenica
भारी मानसिक अवसाद । मामूली से भावद्वेग के फलस्वरूप भी हृदय की धड़कन बढ़ जाती है (लिधि-कार्बो) । सिर एवं बायें वृक्ष की ओर रक्त का अधिक बहाव (एमीले, ग्लोना ) । हृत्कपाटों की रुग्णता के फलस्वरूप होने वाली मृगी ।
शराब पीने की आदत छोड़ने के बाद शराबियों को आक्रान्त करने वाले रोग; मदिरा पीने की उत्कठ इच्छा (एसार, सल्फ्यू-एसिड) ।
स्थूलकाय स्त्रियों को होने वाली व्याधियां जब वे रजोनिवृत्ति के निकट पहुँचती हैं।
सम्बन्ध –
- कोनि, ग्लोना, लिथि कार्बो, पल्सा, नक्स से तुलना कीजिये ।
- लसीकाप्रधान, कच्छु विषग्रस्त अथवा क्षय रोग से पीड़ित व्यक्तियों में कोनियम के बाद इसकी उत्तम क्रिया होती है ।