गर्भवती महिलाओं का होम्योपैथिक इलाज

गर्भवती महिलाओं का होम्योपैथिक इलाज

गर्भपात (Abortion or miscarriage)

गर्भपात रोकने के लिए जो दवाएं फायदा करती हैं, यहां दी गई हैं ।

1. गर्भावस्था के किसी भी महीने में गर्भपात ।

  • वाइबरनम प्रुनस Q

2. गर्भावस्था में शुरू के महीनों में गर्भपात ।

  • वाइबरनम ओपुलस Q

3. गर्भावस्था के पहले महीने में गर्भपात ।

  • क्रोकस सैटाइवा Q

4. गर्भावस्था के पहले 4-5 महीनों में गर्भपात ।

  • एसिड नाइट्रिक 30, 200

5. गर्भावस्था के दूसरे महीने में गर्भपात ।

  • काली कार्ब 200, 1M

6. गर्भावस्था के तीसरे महीने में गर्भपात ।

  • सैबाइना 30

7. गर्भावस्था के तीसरे महीनें में, जब खून काले रंग का हो।

  • क्रियोजोट 30, 200

8. गर्भावस्था के चौथे महीने में गर्भपात ।

  • एपिस मैल 30, 200

9. गर्भावस्था के पांचवें से सातवें महीने में गर्भपात ।

  • सीपिया 30, 200

10. गर्भावस्था के सातवें महीने में गर्भपात ।

  • सीपिया 1M

11. गर्भावस्था के सातवें महीने के बाद गर्भपात ।

  • ओपियम 200, 1M

प्रसव वेदना (Labour pains)

1. प्रसव का दर्द तेज व नियमित करने के लिए ।

  • पल्साटिला 1M

2. जब पल्साटिला से फायदा न हो ।

  • गौसिपियम Q

3. जब दर्द काफी समय तक रहने के बाद कम हो जाए।

  • कॉलोफाइलम 30, 200

4. दुर्बल व रक्तहीन औरतों में जब प्रसव पीड़ा बन्द हो जाए या बहुत कम हो ।

  • सीकेल कोर 200

5. जब चिड़चिड़ी औरत प्रसव वेदना सहन न कर चिल्लाए ।

  • कैमोमिला 200, 1M

6. जब दर्द के साथ पेशाब व पाखाने की हाजत हो।

  • नक्स वोमिका 200

7. जब तेज प्रसव दर्द अचानक आए जाए, चेहरा व आंखें लाल, जरा सा झटका लगते ही तकलीफ बढ़े ।

  • बैलाडोना 30, 200

8. जब दर्दों के साथ लगातार तेज मितली रहे ।

  • इपिकैक 30, 200

9. जब दर्द बन्द होकर रोगिणी पसीने से तर और बर्फ की तरह ठण्डी हो मगर फिर भी कपड़ा ओढ़ना पसन्द न करे ।

  • कैम्फर 30, 200

10. बायोकैमिक औषधि

  • काली फॉस 6X

प्रसव सरल करने के लिए गर्भ के अन्तिम माह में 15 दिन तक कॉलोफाइलम 30, रोज एक खुराक दें।

भ्रामक प्रसव वेदना (False labour pains)

प्रसव के पहले कुछ दिन स्त्रियों को भ्रामक प्रसव दर्द के कारण बहुत परेशानी होती है। इसके कई कारण हो सकते हैं। इसलिए प्रसव का नियत काल मालूम होना बहुत ज़रूरी है।

1. जब दर्दे हिलने-डुलने से बढ़ें। अधिक प्यास व कब्ज हो। दर्द पेट से शुरू हो और साथ में पीठ व कमर में खिंचाव के साथ दर्द हो ।

  • ब्रायोनिया 30

2. जब दर्दे लगे जैसे मोच आने के कारण हुई है । मसालेदार खाना खाने से दर्दे बढे । रोगिणी चिड़चिड़ी स्वभाव की हो।

  • नक्स वोमिका 30, 200

3. जब गरिष्ट, अधिक चिकनाईयुक्त भोजन के कारण दर्द शुरू हो या बढ़े। मृदु स्वभाव की स्त्रियों में ख़ास फायदेमन्द।

  • पल्साटिला 30, 200

लक्षणों के अनुसार अन्य दवाएं दी जा सकती हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top