सेलीनियम | Selenium

सेलीनियम | Selenium

गोरे रंग-रूप एवं सुनहले केशों वाले व्यक्तियों के लिए उपयोगी चेहरे, हाथों टांगों तथा पैरों अथवा शरीर के एकल अंगों की भारी कृशता । व्यापार में भारी भुलक्कड़, किन्तु निद्रावस्था के दौरान भूली हुई बातों को सपने देखता है ।

सिरदर्द – शराबियों का, लम्पटता के बाद; लेमनेड, चाय, शराब के बाद, रोज दोपहर के बाद। सिर, भौंहों, ठोड़ी तथा जननांगों के बाल झड़ते हैं

नजला, जो अतिसार में समाप्त होता है ।

भूख रात को (सीना, सोरा) नशीली शराब पीने की उत्कट, प्रायः अप्रतिहत उन्मादी इच्छा ।

मलवद्धतामल बड़ा, कठोर, इतना कसा हुआ को उसे बाहर निकालने के लिये यंत्र की सहायता लेनी पड़ती है (एलो, कल्के, सैनीक्यू, सीपि, साइली), किसी गम्भीर रोगावस्था, प्रमुख रूप से आंत्रिक ज्वर के बाद ।

मूत्र – लाल, काला, अल्प मात्रा में; खुरदरा, लाल, रेतीला तलछट, चलते समय निरंकुश रूप से बूंद-बूंद करके टपकता है ।

नपुंसकता के साथ सम्भोग की बलवती इच्छा, कामासक्त विचार, किन्तु शारीरिक रूप से नपुंसक (आकस्मिक नपुंसकता – क्लोर)। लिंगोद्रेक धीमा, अनुपयुक्त, शीघ्र ही वीर्यपात हो जाता है किन्तु शरीर बहुत देर तक कम्पायमान रहता है; दुर्बल, सम्भोग के बाद चिड़चिड़ापन, बहुधा वीर्यं एवं पुरःस्थ द्रव्य निरंकुश गति से टपकता रहता है, जो बैठते समय मलत्याग के दौरान, निद्रावस्था में स्वतः रिसता रहता है; सूजाक (कैलेडियम) । लिंगोद्रक कष्टकर, ग्रन्थियाँ ऊपर को खिंची हुई (बर्वे; नीचे को खिंची हुई – कैंथ)।

स्वरभंगबहुत देर तक बोलते रहने के बाद; गाना आरम्भ करते ही रूखा, बार-बार गला साफ करना पड़ता है जिससे पारदर्शक चिपचिपा श्लेष्मा निकलता है (आर्जे-मेट, स्टैन) यक्ष्मामूलक स्वरयंत्रशोथ ।

दुर्बल, सहज ही थक जाता है; मानसिक अथवा शारीरिक श्रम करने से, आंत्रिक ज्वर, मोहज्वर, लम्पटता के बाद ।

लेटने और सोने की अदम्य इच्छा; शक्ति एकाएक उसे छोड़ देती है; विशेष रूप से ग्रीष्म ऋतु में।

हवा के झोंके से भारी घृणा चाहे वह गर्म हो, ठण्डा हो या नमीदार हो ।

आंत्रिकवर के बाद मेरुदण्ड की भारी दुर्बलता; पक्षाघात होने से

डरता है। रोगग्रस्त भागों की कृशता ।

सम्बन्ध

  • जनन-मूत्र एव श्वास सम्बन्धी लक्षणों में फास्फो से तुलना कीजिए।
  • गायकों अथवा जन वक्ताओं के स्वरयंत्रशोथ में अर्जें-मेटा एवं स्टंन से तुलना कीजिए।
  • कठोर मल एवं मलांत्र की निष्क्रियता में एलूमि से तुलना कीजिए।
  • लैंगिक दुर्बलता में यह कैले, नेट्र,स्टैफी, फास्को-एसिड के बाद उत्तम क्रिया करती है ।
  • पारद अथवा गंधक द्वारा नियंत्रित की गई खुजली में बहुधा सेलीनियम की आवश्यकता पड़ती है।

रोगवृद्धि – हवा के झोंके से; घूम लेमनेड, चाय अथवा शराब से ।

रोगह्रास – ठण्डा पानी पीने अथवा मुख के अन्दर ठण्डी हवा लेने से ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top